बरेली। गोपाष्टमी पर्व पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच गो सेवा प्रकोष्ठ के सदस्यों ने राष्ट्रीय सह संयोजक मुहम्मद इस्लाम सुल्तानी के नेतृत्व में फरीदापुर चौधरी में गायों की सेवा की और गुड-चना व हरा चारा खिलाया। गो पालकों एवं गायों के चरवाहों को भी मिठाई खिलाई। मुहम्मद इस्लाम सुल्तानी ने कहा, “गाय के दूध में शिफा है और मक्खन दवा है। यह फरमाने नबी है।”
जिला संयोजक शावेज़ राईस ने कहा गाय हमारे देश की संस्कृति को अभिन्न हिस्सा है। महानगर संयोजक साजिद हुसैन ने गो पालकों को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करने की अपील की। हाजी वसीक अहमद ने कहा कि गाय के दूध की मांग बढ़ाने के लिए इसके गुणों की जानकारी लोगों को देनी होगी।
इस अवसर पर सेक्टर संयोजक भाजपा मोहम्मद नईम खान, मोहम्मद इजहार, मोहम्मद रियाज, इसराइल बेग, नाजिर हुसैन, मोहम्मद सलीम खान, नितिन कटियार आदि भी मौजूद थे।