प्रयागराज। बरेली के बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई। साक्षी ने अपनी और अपने पति की ओर से सुरक्षा की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। हाईकोर्ट ने दोनों के प्रेम विवाह को वैध मानते हुए बरेली पुलिस को दोनों को सुरक्षा देने का आदेश दिया है।
वहीं सुनवाई के लिए हाईकोर्ट पहुंचे साक्षी के पति अजितेश की कोर्ट परिसर में पिटाई भी की गई है। बताया जा रहा है कि अजितेश की पिटाई वकील के भेष में बड़ी संख्या में हाईकोर्ट में मौजूद लोगों ने की है। बताते हैं कि लोगों ने अजितेश के पिता को भी पीटा है। वहीं, दोनों के वकील ने कहा कि केवल अजितेश की पिटाई हुई है। हालांकि, यह नहीं पता चल सका है कि वो कौन लोग थे।
बता दें कि बरेली के भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा ने पिछले दिनों अपने प्रेमी अजितेश के साथ प्रेम विवाह किया था। इसके बाद साक्षी ने एक वीडियो वायरल कर अपने पिता से स्वयं और अजितेश को जान का खतरा बताया था। इसके बाद हाईकोर्ट में सुरक्षा की मांग करते हुए एक याचिका लगायी थी, जिस पर आज सुनवाई हुई। याचिका में साक्षी मिश्रा ने पिता, भाई और परिवार के अन्य सदस्यों से जान का खतरा बताया था।
नोएडा में प्रेमी जोड़े के मिलने पर यूपी पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई हुई है। पुलिस की कड़ी सुरक्षा में रविवार देर शाम साक्षी और अजितेश प्रयागराज पहुंचे थे।
– अजितेश ने विधायक के परिवार के लोगों की इस बात को गलत ठहराया कि उन्हें इस लव स्टोरी के बारे में जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि वह इसका जवाब तो आमने-सामने बैठकर ही देना चाहेंगे। अगर उन्हें साक्षी और मेरी लव स्टोरी के बारे में जानकारी नहीं थी तो उन्होंने साक्षी पर इतनी बंदिशें क्यों लगाईं। अजितेश का दावा है कि विधायक और उनके परिवारीजन पहले से ही सब जानते थे। अपनी और साक्षी की उम्र को लेकर उठ रहे सवालो पर अजितेश ने कहा कि दोनो की उम्र के बीच पांच से छह साल का अंतर है।
– अजितेश ने अपनी प्रेम कहानी पर चर्चा करते हुए कहा कि यह कोई एक दिन या एक साल का प्यार नहीं है, बल्कि उनकी प्रेम कहानी दस साल पुरानी है। पिछले करीब दस साल से वह एक-दूसरे के संपर्क में थे। उसकी सगाई और पहली शादी के तय होने की सारी बातें साक्षी को मालूम हैं। साक्षी जब मास्टर डिग्री की पढ़ाई करने के लिए बाहर गई थी, तब भी उनमें शादी को लेकर चर्चा हुई थी और वह पहले से ही आपस में शादी करने की बात तय कर चुके थे।
– बरेली के बिथरी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी से विवाह करनेवाले अजितेश का कहना है कि वह और साक्षी पिछले दो दिन से दिल्ली और नोएडा में ही हैं। इससे पहले दोनों इंदौर चले गए थे और दो दिन पहले इंदौर से फ्लाइट से दिल्ली आए। दिल्ली से वह नोएडा स्थित एक न्यूज चैनल के कार्यालय में आए थे। वह इस दौरान किसी होटल में भी नहीं रुके, क्योंकि वहां पर उनकी जान को खतरा हो सकता था। अजितेश ने कहा कि उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए दोनों वीडियो जारी किए थे।