प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। अदालत ने प्रदेश के 6 जिलों प्रयागराज, लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, कानपुर और गौतमबुद्ध नगर में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं और अगले 30 दिनों तक सघन निगरानी के लिए कहा है। हाईकोर्ट ने साथ ही कहा है कि भीड़ वाले इलाकों में ड्रोन से 24 घंटे निगरानी हो।

हाईकोर्टने मास्क पहनने की निगरानी के भी निर्देश दिए हैं और कहा कि प्रशासन मास्क पहनने के नियम को अनिवार्य तौर पर कड़ाई से लागू करे। इसके लिए औचक निरीक्षण भी किया जाए।

हाईकोर्ट ने खाने-पीने के सामान खुले में न बेचने के भी आदेश दिए हैं। उसने अगले 6 सप्ताह तक कोरोना से संबंधित नियम लागू रखने के आदेश दिए हैं। अदालत ने सरकार से 3 दिसंबर को रिपोर्ट भी मांगी है। उसी दिन इस मामले की अगली सुनवाई भी होगी।

error: Content is protected !!