बरेली। संविधान दिवस के अवसर पर एसएसवी इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रबंध-तंत्र के सदस्यों, शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने शपथ ली कि वे भारत एवं संविधान के प्रति श्रद्धा एवं सच्ची निष्ठा रखेंगे। भारत की सार्वभौमिकता और सत्यनिष्ठा को बनाए रखने का प्रयास करेंगे तथा अपने कार्यालय और कक्षा के कार्य/पढ़ाई को निष्ठापूर्वक,ईमानदारी से और बिना किसी भेदभाव के करेंगे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक व विद्यालय अध्यक्ष ने डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर प्रबंधक प्रेम प्रकाश शर्मा ने कहा कि संविधान में लिखित सिद्धांत, मौलिक सिद्धांत, अधिकार, सरकार और नागरिकों के कर्तव्य आदि का जिक्र है। संविधान दिवस मनाने का मकसद नागरिकों को संविधान के प्रति सचेत करना और समाज में संविधान के महत्व का प्रसार करना है ।
विद्यालय अध्यक्ष साकेत सुधांशु शर्मा एडवोकेट ने कहा कि समय के साथ जो कानून अपना महत्व खो चुके हैं, उनको हटाने की प्रक्रिया आसान होनी चाहिए। बीते सालों में ऐसे सैकड़ों कानून हटाए या रद्द भी किए जा चुके हैं।
इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी अंजलि शर्मा, सर्वेश गंगवार, पंकज कुमार,मोहन स्वरूप,सौरभ शर्मा, जितेंद्र मिश्रा, प्रदीप, नीता, वैशाली अंजली, साक्षी, पल्लवी आदि उपस्थित रहे।