बरेली। वूमेन चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी की कार्यकत्रियों ने मिशन शक्ति अभियान के तहत सैटेलाइट तिराहे के पास हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया और दोपहिया वाहन (मोटरसाइकिल. स्कूटर आदि) चालकों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया। साथ ही हेलमेट न पहनने से होने वाले नुकसान के प्रति आगाह किया गया।
रविवार को चलाए गए इस अभियान के दौरान महिला थाना उपनिरीक्षक सलोनी त्यागी और महिला कल्याण विभाग की गुलनाज ने हेलमेट पहनकर चलने वाली महिलाओं का गोल्ड मेडल पहनाकर स्वागत किया।
संगठन की प्रदेश अध्यक्ष ऋतु शाक्य व मंडल अध्यक्ष शशिप्रभा ने कहा कि हेलमेट न पहनने के वजह से बाइक सवारों की असमय मृत्यु हो रही है जिससे उनके परिवार और बच्चों का भविष्य बर्वाद हो रहा है और बच्चे अनाथ हो रहे हैं। जिला उपाध्यक्ष मोहिनी व जिला सचिव मेघा वर्मा ने कहा कि हेलमेट से बाइक सवारों को जीवनदान मिलता है। इसलिए टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।
संगठन की महानगर अध्यक्ष शन्नो वर्मा, उपाध्यक्ष सुरभि सोनी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करें और अपना जीवन रक्षक हेलमेट का प्रयोग जरूर करें।
इस दौरान संगीता वर्मा, कीर्ति शर्मा, गीता सिंह, पारुल सक्सेना, राजवती सागर, बबली मौर्य, प्रिया सिंह,गुंजन वर्मा, अनिता राठौर, रोली सिंह, मिथलेश, ज्योति कोली, संघमित्रा, कपिल, श्रष्टि सिंह, शिवी शर्मा, चारु, अंजू श्रीवास्तव, आरती गुप्ता, बबली सागर, रंजीता, शीमा, छाया,
आदि मौजूद रहीं।