बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है। यहां पर ताहिर हुसैन नाम के एक शख्स ने कुनाल शर्मा बनकर हिन्दू युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर मंदिर में शादी की और गर्भवती किया। शादी करने की बात पर ताहिर ने कहा कि उसके धर्म में लव जिहाद होता है शादी नहीं। युवती की ओर से दर्ज एफआईआर के आधार पर पुलिस ने ताहिर को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि यह कानून लागू होने के बाद लव जेहाद से संबंधित प्रदेश का पहला मुकदमा बरेली के देवरनिया थाने में उवैस अहमद के खिलाफ बीते शनिवार को दर्ज किया गया था।
युवती ने बताया कि वह इज्जतनगर में प्राइवेट नौकरी करती थी। पिछले साल नवंबर में उसकी मुलाकात ताहिर से हुई। ताहिर ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और उससे शादी का वादा किया।
युवती ने बताया कि वह उसके साथ पत्नी की तरह रहने लगी। इसी दौरान वह गर्भवती हुई। उसने ताहिर से कहा कि अब उनका बच्चा होने वाला है इसलिए वह शादी को सार्वजनिक करे और शादी का पंजीकरण कराए पर वह टाल-मटोल करता रहा। युवती का आरोप है कि वह बीती 20 नवंबर को ताहिर के घर गई जहां ताहिर, उसकी मां, भाई सगीर हुसैन और मुन्ना ने उसे बुरी तरह पीटा, जिससे उसका दो महीने का गर्भ गिर गया। युवती का आरोप है कि उसने ताहिर के घरवालों से कहा तो उन लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। उसके पेट और प्राइवेट पार्ट में लातें मारीं। इस दौरान उसका गर्भपात हो गया।
पीड़िता का आरोप है कि ताहिर ने कहा, “मुझे तुमसे शादी नहीं करनी थी। मेरा धर्म मुझे कहता है कि हम लव जिहाद में विश्वास रखते हैं, शादी में नहीं। एक हिंदू को गर्भवती करने से हमें दस बार मदीना शरीफ जाने का सवाब मिलता है।’ युवती ने कहा कि ताहिर ने उसके साथ लव जिहाद किया। उसे धोखा दिया और उसका रेप किया।” उसने कहा कि आरोपी और उसके परिवार ने उसे धमकी भी दी कि अगर उन लोगों ने पुलिस में शिकायत की तो उन्हें जान से मार देंगे।
पुलिस ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर ताहिर के खिलाफ इज्जतनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। ताहिर को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।