बरेली। मानव सेवा क्लब ने कन्या विवाह सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को गंगा स्नान के अवसर पर कन्या के आवास पर पहुंच कर गृहस्थों की जरूरत का सामान यथा रजाई, गद्दा, तकिया, बक्सा आदि दिए जो उसकी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करेंगे। कन्या रामलीला ग्राउंड सुभाष नगर में रहने वाली अनिता की पुत्री है जो घर-घर खाना बनाने का काम करती हैं जबकि पिता गार्ड हैं। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, निर्भय सक्सेना और इं.ए. एल.गुप्ता मौजूद रहे।