बरेली। यातायात माह नवंबर 2020 में उत्कृष्ट कार्य, विशेष रुचि लेकर यातायात की समस्याओं को हल करने, कर्मठता एवं उच्चतम कार्य उपलब्धि के लिए एसपी ट्रैफिक संजीव कुमार बाजपेई को रोटरी क्लब ऑफ बांस बरेली द्वारा सम्मानित किया गया। क्लब के पदाधिकारियों ने एसपी कार्यालय में उनका माल्यार्पण के पश्चात प्रशस्ति पत्र देकर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने एक सुंदर स्वरचित स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया। अभिनंदन के कार्य में पीपी सुभाष चंद्र अग्रवाल की भी सक्रिय भागीदारी रही।