बरेली। मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक सहयोग थीम का सफलतापूर्वक समापन किया गया। इस अवसर पर माई पैड बैंक संस्था के चित्रांश सक्सेना एवं उत्कर्ष सक्सेना को मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक सहयोग करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
नवंबर में मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक सहयोग विषय पर जनपद में विशेषज्ञ परामर्शदाताओं एवं अन्य विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा वृहद रूप से कार्यक्रम संचालित किए गए। विशेषज्ञ परामर्शदाताओं द्वारा लक्षित समूह के लाभार्थियों को काउंसलिंग द्वारा मनोसामाजिक सहयोग दिया गया।
इस अवसर पर उपनिदेशक महिला कल्याण/जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार, बाल कल्याण समिति के सदस्य डीएन शर्मा एवं समस्त विशेषज्ञ परामर्शदाता मौजूद रहे।