कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बुधवार तड़के बालू से लदा एक डंपर स्कॉर्पियो पर पलट गया। कड़ाधाम कोतवाली इलाके के देवीगंज चौराहे पर हुए इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग विवाह समारोह से लौट रहे थे।
कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर से एक बारात मंगलवार को कड़ा धाम थाना इलाके के देवीगंज में आई थी। पंकज गुप्ता पुत्र मोहनलाल गुप्ता की शादी थी। विवाह समारोह देवीगंज के माहेश्वरी गार्डेन में संपन्न हुआ। कन्या पक्ष के लोग फतेहपुर के दावतमई कसार के रहने वाले थे। देवनारायण की पुत्री विमला की शादी थी। बुधवार की देर रात करीब तीन बजे बारात में शामिल लोग एक स्कार्पियो में सवार होकर वापस शहजादपुर लौट रहे थे। स्कार्पियो में 10 लोग सवार थे। इनमें तीन परिवारों की छह महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल थे। कड़ाधाम कोतवाली इलाके के देवीगंज चौराहे के पास स्कार्पियो रुकी थी। इसी दौरान वहां से गुजर रह गिट्टी पाउडर लदा एक डंपर अनियंत्रित होकर स्कार्पियों पर पलट गया।
हादसे के जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी व पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया। डीएम ने बताया कि करीब साढ़े 3 बजे टायर फट जाने की वजह से डंपर असंतुलित होकर स्कॉर्पियो के ऊपर पलट गया। हादसे के दौरान दो लड़कियों ने स्कॉरिपियों से कूद कर अपनी जान बचाई।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे पर शोक व्यक्त किया है।
हादसे में इनकी हुई मौत
1- शशि (35) पति रमेश अग्रहरी, निवासी रामानंद नगर अल्लापुर प्रयागराज
2- ओम गुप्ता (10 ) पुत्र रमेश अग्रहरि, निवासी रामानंद नगर अल्लापुर प्रयागराज
3- प्रकाशनी (50) पत्नी बसंत लाल गुप्ता, निवासी राजरूपपुर धूमनगंज प्रयागराज
4- नेहा उर्फ रिचा गुप्ता (28) पुत्री बसंत लाल, निवासी राजरूपपुर धूमनगंज प्रयागराज
5- पूनम देवी (40) पति हनुमान प्रसाद, निवासी शहजादपुर कौशांबी
6- स्नेहा गुप्ता उर्फ मुस्कान (15) हनुमान प्रसाद, निवासी शाहजहांपुर कौशांबी
7- सोमा तिवारी (16) इंद्रनारायण, निवासी शाहजहांपुर कौशांबी 8- शिवराज (24) पुत्र हरिनारायण मऊ (स्कार्पियो चालक)।