नई दिल्ली। बॉलीवुड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अमिताभ बच्चन और सनी देओल समेत कई सितारे इससे संक्रमित हो चुके हैं जबकि मशहूर संगीत निर्देशक वाजिद की इसके संक्रमण की वजह से जान चली गई थी। अब फिर दो बड़े सितारे संक्रमण की चपेट में हैं। वरुण धवन और लंबे समय बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहीं नीतू कपूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये दोनों फिल्म “जुग जुग जियो” की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है।
“जुग जुग जियो” की बाकी कास्ट की बात करें तो इसमें शामिल अनिल कपूर और कियारा आडवाणी का भी कोरोना टेस्ट किया गया था। इन दोनों की रिपोर्ट्स निगेटिव आई है।
ऋषि कपूर के निधन के बाद नीतू कपूर ने “जुग जुग जियो” की से अपना कमबैक किया। इस दौरान उनकी हौसलाफजाई भी की गई। अनिल कपूर और अनुपम खेर जैसे अभिनोताओं ने नीतू का स्वागत किया। नीतू ने खुद एक पोस्ट के जरिए अपने कमबैक के बारे में बात की थी और बताया था कि दोनों बच्चों रणबीर और रिद्धिमा द्वारा प्रोत्साहित करने के बाद ही वे फिल्मों में वापसी कर रही हैं।