नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिंल (ICC) ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान किया है। इस टीम में विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, भुवनेश्वर कुमार, डेविड वार्नर, आरोन फिंच जैसे तमाम दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं है। इस टीम में टीम इंडिया के केवल दो खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इनमें पहला नाम रोहित शर्मा का है जिन्होंने विश्व कप 2019 में 5 शतकों के साथ 648 रन बनाए। इस टीम में दूसरे भारतीय जसप्रीत बुमराह हैं जिन्होंने डेथ ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी कर 9 पारियों में 18 विकेट चटकाए थे।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने जो टीम ऑफ द टूर्नामेंट जारी की है, उसमें 12 खिलाड़ी शामिल हैं। इस टीम में 2 भारतीय, 4 इंग्लिश, 2 ऑस्ट्रेलियन, 1 बांग्लादेशी और 3 कीवी खिलाड़ी शामिल हैं। इस टीम के कप्तान केन विलियमसन होंगे क्योंकि उन्होंने विश्व कर में न केवल शानदार खेल दिखाया बल्कि अपनी टीम को फाइनल तक का सफर भी तय कराया।
आईसीसी टीम ऑफ द टूर्नामेंट
रोहित शर्मा (भारत), जेसन राय (इंग्लैंड), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), जो रूट (इंग्लैंड), शाकिब अल हसन (बांग्लादेश), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), एलेक्स कैरी (आस्ट्रेलिया), मिशेल स्ट्रेक (आस्ट्रेलिया), जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड),लॉस्की फार्ग्युसन (न्यूजीलैंड), जसप्रीत बुमराह (भारत) और ट्रेंट बोल्ट (इंग्लैंड)