आंवला (बरेली)। कुहासे भरी हाड़ कंपकंपा देने वाली ठंड से निजात दिलाने के लिए किसानों, महिलाओं और बुजुर्गों को इफको आंवला इकाई ने शुक्रवार को कंबल बांटे। पॉल पोथन नगर स्थित गोल्डन जुबली पार्क में आयोजित इस वृहद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद जिन्होंने जरूरतमंद लोगों को ये कंबल प्रदान किए।  

इस अवसर पर आंवला इकाई के कार्यकारी निदेशक आईसी झा ने कहा कि विश्व की विशालतम किसानों की सहकारी संस्था इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड ( इफको) हमेशा किसानों की जरूरतों का ख्याल रखती है।

इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबंधक राकेश पुरी, कारखाना प्रबंधक एके शुक्ला, अधिकारी संघ के महामंत्री राम सिंह समेत बड़ी संख्या में इफको के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आनंद मणि रतूड़ी ने किया।

error: Content is protected !!