Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal. (File Photo: IANS)

नई दिल्ली। दिल्ली के बाहर लगभग हर विधानसभा चुनाव में चोट खा चुकी आम आदमी पार्टी (आप) अब बड़ी लड़ाई की तैयारी कर रही है। आप के शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को घोषणा की कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के 2022 में होने वाले चुनाव में आप पूरी क्षमता के साथ भागीदारी करेगी।

आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आम आदमी पार्टी यूपी में 2022 का विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। राज्य की राजनीति में सही और साफ नीयत की कमी है। आम आदमी पार्टी प्रदेश में इस कमी को पूरा करेगी।”

केजरीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश का विकास वहां की “गंदी राजनीति” और “भ्रष्ट नेताओं” की वजह से रुक गया है। उन्होंने दावा किया कि आप  ईमानदार सोच वाली राजनीति पैदा करेगी और यह साबित करेगी कि शासन सीमित संसाधनों का मोहताज नहीं होता।

उत्तर प्रदेश की राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन लोगों ने आज तक जनता की पीठ में छुरा घोंपने का ही काम किया है। पूरे प्रदेश को जाति और मजहब की राजनीति में बांटकर रख दिया गया। जनता अपनी मूलभूत सुविधाओं के समाधान के लिए धक्के खा रही है।

केजरीवाल ने सवाल किया कि उत्तर प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए दिल्ली का रुख क्यों करना पड़ता है? दिल्ली जैसी ईमानदार प्रशासनिक व्यवस्था उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं की जाती? यूपी में मोहल्ला क्लीनिक, मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य केंद्रों की सुविधा क्यों नहीं मुहैया कराई जाती? 

error: Content is protected !!