बरेली, साहू राम स्वरूप डिग्री कॉलेज ,fashion exhibition organised at sahu ramswaroop degree college , bareilly news, bareilly live,

बरेली। साहू राम स्वरूप डिग्री कॉलेज में राज्य ललित कला अकादमी के सहयोग से एक फ़ैशन डिज़इनिंग की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के वस्त्रों के चित्रों के साथ तैयार परिधान भी प्रदर्शित किये गये। इस अवसर पर राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ. आर.एस. पुण्ढीर भी पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनी को देखा और कॉलेज की शिक्षिकाओं एवं छात्राओं के परिश्रम की सराहना की।

प्रदर्शनी का शुभारम्भ रोहिलखंड यूनिवर्सिटी की कुलसचिव डॉक्टर सुनीता पांडेय ने किया। इस प्रदर्शनी मे छात्राओं ने कलमकारी, एम्ब्रॉडरी, पैटर्न मार्किंग, नोजल ,फ्री हैंड डिजॉइनिंग, आदि कलाओं का प्रदर्शन किया गया। साहू रामस्वरूप महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर राकेश अरोरा ने छात्राओं की कला की सराहना की। प्राचार्या ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

बरेली, साहू राम स्वरूप डिग्री कॉलेज ,fashion exhibition organised at sahu ramswaroop degree college , bareilly news, bareilly live,

प्रदर्शनी में डॉ. शशि बाला राठी, डॉ. अलका जैसवाल, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. शशि शुक्ला, डॉ. अर्चना, डॉ. लक्ष्मी, रेणुका गंगवार, कामाक्षी, डॉ. ज्योति आदि का विशेष रूप से उपस्थित रहीं। आयोजन में कॉलेज की प्रवक्ता मोनिका बिष्ट का विशेष सहयोग रहा।

By vandna

error: Content is protected !!