नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के विरोध में धरना-प्रदर्शन के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने देश के किसानों को चिट्ठी लिखी है। चिठ्ठी में उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए समझाने की कोशिश की है कि नए कृषि कानूनों से कैसे और किस तरह उन्हें फायदा होगा। आठ पन्ने की चिट्ठी में उन्होंने किसानों से कहा है कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP, एमएसपी) पर लिखित में आश्वासन देने को तैयार है। एमएसपी जारी है और जारी रहेगी। राजनीति के लिए कुछ लोग इस बारे में झूठ फैला रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, “मैं किसान परिवार से आता हूं। खेती की बारीकियां और खेती की चुनौतियां, दोनों को ही देखते हुए, समझते हुए ही मैं बड़ा हुआ हूं।”
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि “सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास” के मंत्र पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने बिना भेदभाव सभी का हित करने का प्रयास किया। पिछले छह वर्षों का इतिहास इसका साक्षी है। कृषि मंत्री ने आगे कहा, “आप विश्वास रखिए, किसानों के हितों में किए गए ये सुधार भारतीय कृषि में नए अध्याय की नींव बनेंगे। देश के किसानों को और स्वतंत्र करेंगे, सशक्त करेंगे।” उन्होंने आगे कहा, “कुछ किसान समूहों ने अफवाह और गलत सूचना फैलाई है। उन्हें दूर करना मेरा काम है।”
कृषि मंत्री ने किसानों को ये चिट्ठी तब लिखी है जब सरकार और दिल्ली सीमा पर डेरा डाले किसानों के बीच वार्ता रुक चुकी है। दिल्ली की सीमाओं पर 22 दिन से किसान कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले। वहीं, सरकार ने किसानों को संशोधन का प्रस्ताव दिया था, जिसे ठुकरा दिया गया। पांच दौर की वार्ता असफल रहने के बाद सरकार और किसानों में फिलहाल बातचीत ठप है।
रेल की पटरियों पर बैठे लोग किसान नहीं हो सकते
नरेंद्र सिंह तोमर ने चिट्ठी में लिखा कि रेल की पटरियों पर बैठे लोग, जिनके कारण देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले हमारे सैनिकों तक राशन पहुंचना बंद हो गया है, वे किसान नहीं हो सकते। कृषि मंत्री ने चिट्ठी में लिखा है, “ऐतिहासिक कृषि सुधार को लेकर पिछले कुछ दिनों से मैं लगातार आपके (किसान) संपर्क में हूं। बीते दिनों मेरी अनेक राज्यों के किसान संगठनों से बातचीत हुई। कई किसान संगठनों ने इन कृषि सुधारों का स्वागत किया है, वे इससे बहुत खुश हैं। किसानों में एक नई उम्मीद जगी है।”
कृषि मंत्री ने आगे लिखा है कि देश के अलग-अलग क्षेत्रों से ऐसे किसानों के उदाहरण भी लगातार मिल रहे हैं, जिन्होंने नए कृषि कानूनों का लाभ उठाना शुरू भी कर दिया है। तोमर ने कहा कि कृषि मंत्री के तौर पर उनके लिए ये बहुत संतोष की बात है कि नए कानून लागू होने के बाद इस बार एमएसपी पर सरकारी खरीद के भी पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए है। ऐसे समय में जब हमारी सरकार एमएसपी पर खरीद के लिए नए रिकॉर्ड बना रही है, खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ रही है, कुछ लोग किसानों से झूठ बोल रहे हैं कि एमएसपी बंद कर दी जाएगी।
कृषि मंत्री ने किसानों से अपील की कि वे राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित कुछ लोगों द्धारा फैलाए जा रहे इस सफेद झूठ को पहचानें और सिरे से खारिज करें।