नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी बशीर अहमद को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया है। इस आतंकी पर दिल्ली पुलिस ने दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने उसे वर्ष 2007 में एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था लेकिन निचली अदालत ने उसे बरी कर दिया। इसके बाद हाईकोर्ट ने उसे सजा सुनाई थी। कुछ समय बाद उसे जमानत मिल गई पर जमानत मिलने के बाद से वह हाईकोर्ट में पेश नहीं हो रहा था।

अदालत ने आतंकी बशीर अहमद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। उसके दो और साथियों को दिल्ली पुलिस ने इसी साल गिरफ्तार किया था जिनके नाम फ़ैयाज़ और मजीद बाबा हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बशीर के साथ ही इन दोनों को भी हाईकोर्ट ने दोषी पाया था। ये दोनों भी फरार चल रहे थे। अदालत ने तीनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे।

error: Content is protected !!