बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में दो मोटरसाइकिल सवारों को लूट कर भाग रहे बदमाशों ने चालक को तमंचा दिखाकर ऑटो हाइजैक कर लिया। वे ऑटो चालक को अपने बताए रास्ते पर ले जाने लगे। इसी बीच चालक ने अहलादपुर चौकी के सामने ऑटो को पलट दिया। इसके चलते बदमाश उसके नीचे दब गए। आटो चालक के चीखने-चिल्लाने पर पुलिस दौड़ी तो बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर एक बदमाश को पकड़ लिया जबकि दो भाग निकले। पुलिस ने आटो के नीचे दबे दो बदमाशों को भी कब्जे में ले लिया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने आटो चालक की बहादुरी को देखते हुए उसे पांच हजार रुपये का नकद इनाम दिया है।
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के चितुपुरा गांव निवासी जितेंद्र ने बताया कि शनिवार को वह ऑटो लेकर जा रहा था। उसी दौरान कुछ बदमाश कोहरे का फायदा उठाकर हाईवे पर मोटरसाइकिल सवारों के साथ लूटपाट कर रहे थे। बदमाशो ने तमंचे दिखाकर उसे भी रोका और उससे 900 रुपये लूट लिए। इसके बाद वे तमंचे के बल पर ऑटो में बैठ गए और आगे छोड़ने के लिए कहा। बचने का कोई उपाय न देखकर उसने इज्जतनगर थाने की अहलादपुर चौकी के पास ऑटो को पलटा दिया। दो बदमाश उसके नीचे दब गए। उसने ने शोर मचाया तो चौकी में मौजूद पुलिस दौड़ पड़ी। पुलिस को देख दो बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग निकले जबकि एक को पुलिस ने दबोच लिया। आटो के नीचे दबे दो घायल बदमाशों के भी पुलिसस ने हिरासत में ले लिया। तीनों बदमाशों ने पूछताछ के दौरान लूट की आठ घटनाएं कबूल की हैं। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है।
एसएसपी सजवाण का कहना है कि तीनों बदमाशों से पूछताछ की जा रही, जबकि दो की तलाश में दबिश दी जा रही है।