लखनऊ। (Double Murder in Lucknow) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह मड़ियांव थाना क्षेत्र में एक वृद्ध और उसकी प्रेमिका की गला घोटकर हत्या कर दी गई। वृद्ध लंबे समय से परिवार से अलग प्रेमिका संग लिव-इन-रिलेशन में रह रहा था। पुलिस ने इस मामले में वृद्ध के तीन बेटों और दो पौत्रों को गिरफ्तार कर लिया है।
मड़ियांव थानाक्षेत्र के केशवनगर निवासी राम दयाल (70) की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। उसके परिवार में पहली पत्नी से तीन बेटे और दो पौत्र हैं। इंस्पेक्टर मड़ियांव विपिन कुमार सिंह के मुताबिक, पहली पत्नी की मौत के बाद से रामदयाल का शांति देवी (60) के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। रामदयाल के नाम इटौंजा में सड़क किनारे दो बीघा जमीन थी। रामदयाल शांति देवी के कहने पर वह जमीन थोड़ी-थोड़ी करके बेच रहा था। इस बात को लेकर बेटों और पौत्र से उसका विवाद चल रहा था। बेटे जमीन बेचने का विरोध कर रहे थे।
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने मौके का निरीक्षण करने के बाद बताया कि रामदयाल ने छह बिसवा जमीन का सौदा 57 लाख रुपये में किया था। उसके 11 लाख रुपये रामदयाल के खाते में जबकि चार लाख रुपये शांति के बेटे मोनू के खाते में आए थे। इसकी जानकारी रामदयाल के बेटों और पौत्रों को हुई तो वे रामदयाल के घर पहुंचे और विरोध जताया। इस पर झगड़ा शुरू हो गया। बात बढ़ी तो बेटों और पौत्रों ने मिलकर शॉल से गला घोटकर रामदयाल और शांति देवी की हत्या कर दी।
इंस्पेक्टर विपिन कुमार ने बताया कि विवाद के दौरान रामदयाल के बेटों ने रुपयों की मांग की और बची हुई जमीन को न बेचने के लिए कहा। इस पर शांति देवी ने कहा कि वह उन्हें फूटी कौड़ी नहीं देगीं और न ही एक इंच जमीन देगी। इस पर सभी आगबबूला हो गए और दोनों को मार डाला। पुलिस पांचों हत्यारोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।