मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के साथ एक निजी अस्पताल में सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ एसएसपी को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। एसएसपी ने नागफनी थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। 

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता के मुताबिक, उसने इसी साल मार्च में नागफनी थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में नौकरी शुरू की। इस बीच मुहल्ले के एक युवक ने उसे मोबाइल फोन से कॉल कर बातचीत का प्रयास किया। इस पर उसने युवक का नंबर ब्लॉक कर दिया। इसके कुछ समय बाद युवक के साथी ने यही हरकत करनी शुरू कर दी। युवती ने उसे भी नजरंदाज कर दिया। इस बीच दोनों का तीसरा साथी उसके पीछे पड़ गया। वह न सिर्फ युवती से मोबाइल फोन पर बातचीत करने की कोशिश करने लगा, बल्कि पीछा करते हुए अस्पताल तक आने लगा। वहां अस्पताल कर्मियों से बातचीत में युवक ने बताया कि युवती के साथ उसका निकाह होने वाला है। नौकरी छूटने के भय से युवती चुप रही। बकरीद के दूसरे दिन वह युवक खाना लेकर अस्पताल पहुंचा। बातचीत में निकाह का वादा करते हुए उसने युवती को डाक्टर के चैंबर में खाना खिलाया। कुछ ही देर में युवती बेसुध हो गई। इसके बाद उसके साथ तीनों ने दुष्‍कर्म किया। इस दरम्यान आरोपितों ने युवती की अश्लील वीडियो भी बना ली। होश में आने पर युवती को घटना के बारे में पता चला। आरोपितों ने धमकी दी कि यदि जुबान खाली तो वीडियो वायरल कर देंगे।

पीड़िता की गुहार पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश  दिया है।

error: Content is protected !!