नई दिल्ली। (Farmers Protest) नए कृषि कानूनों (Agriculture Laws) के विरोध में किसानों का प्रदर्शन बुधवार को 28वें दिन भी जारी है और किसान दिल्ली की तमाम सीमाओं पर डटे हुए हैं। आंदोलनकारी किसान आज किसान दिवस मना रहे हैं। उन्होंने देशभर के किसानों से एक वक्त का खाना नहीं खाने की अपील की है। आंदोलनकारी किसानों ने सरकार से बातचीत करने का फैसला लेने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।

इसके साथ ही किसान किसान संगठनों ने आंदोलन तेज करने का ऐलान किया है और कहा है कि 25-26 दिसंबर को हरियाणा के हाईवे टोल फ्री किए जाएंगे। देश के साथ-साथ पंजाबी समुदाय विदेश में भी भारतीय दूतावासों के सामने प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहा है।

error: Content is protected !!