नैप्यीदा। म्‍यांमार में गोंद के एक टुकड़े में 10 करोड़ साल पहले खिला फूल मिला है। यह फूल गोंद के एक टुकड़े में जम गया था और अब इतने साल बाद बाहर आया है। अमेरिका की ओरेगन स्‍टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इस फूल की पहचान एक नई आवृत बीजी प्रजाति (Angiosperm) या फूल के रूप में की है। यह फूल क्रिटेशस काल में पाया जाता था।

यह फूल कल्‍पवृक्ष के परिवार का है और इसका संबंध ऑस्‍ट्रेलिया में पाए जाने वाले सासफ्रास से है। म्‍यांमार और ऑस्‍ट्रेलिया करीब चार हजार मील लंबे समुद्र से बंटे हुए हैं लेकिन जब यह फूल गोद के अंदर जमा उस समय म्‍यांमार और ऑस्‍ट्रेलिया गोंडवानालैंड का हिस्‍सा थे। इस 10 करोड़ साल पुराने फूल के सामने आने के बाद अब इस सिद्धांत को बल मिला है कि महाद्वीपीय प्लेट गोंडवानालैंड से पहले के अनुमान के काफी बाद अलग हुई।

दो मिलीमीटर के फूल में हें 50 पुंकेसर

जीवाश्म विज्ञानी जॉर्ज प्‍वाइनर जूनियर ने कहा कि यह फूल देखने में काफी खूबसूरत है। खासतौर पर तब जब यह 10 करोड़ साल पहले पाए जाने वाले जंगल का हिस्‍सा था। यह नर फूल दो मिलीमीटर का है लेकिन इसके 50 पुंकेसर (Stamens) आपस में जुड़े हुए हैं। इसके परागकोश आकाश की ओर इशारा कर रहे हैं। पुंकेसर किसी भी नर फूल के हिस्‍सा होते हैं जो पराग पैदा करता है।

इस शोध के लेखक प्‍वाइनर ने कहा कि काफी छोटा होने के बाद भी इसका विवरण काफी रोमांचकारी है। प्‍वाइनर और उनके सहयोगियों ने इस फूल का नाम Valviloculus pleristaminis रखा है। Valva लैटिन भाषा का शब्‍द है जिसका इस्‍तेमाल मुड़ने वाले दरवाजे पर पड़े पत्‍ते के लिए किया जाता है। loculus का मतलब डिब्‍बा और plerus का मतलब कई होता है।

error: Content is protected !!