नई दिल्ली। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दिन भारतीय अजिंक्य रहाणे की शानदारी कप्तानी में भारतीय गेंदबाजों का जलवा रहा। भारत के शानदारी गेंदबाजी आक्रमण के सामने मजबूत आस्ट्रेलियाई बैटिंग क्रम 195 रन पर ही ढेर हो गया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट खोकर भारत ने 36 रन बना लिये हैं। मैच के पहले दिन के बाद भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ियों ने टीम के प्रदर्शन की तारीफ की है। खासकर अजिंक्य रहाणे की कप्तानी और डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल की सराहना हुई।
टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल 28 और चेतेश्वर पुजारा 7 रन बनाकर नॉट आउट हैं। इन दोनों पर टेस्ट मैच के दूसरे दिन बड़ी पारी खेलने की जिम्मेदारी होगी।
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मैच के पहले दिन के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, “रहाणे ने शानदार गेंदबाजी कराई और वास्तव में स्मार्ट फील्ड प्लेसमेंट लगाई। गेंदबाजों ने भी उनका साथ दिया। अश्विन, बुमराह और सिराज शानदार थे। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 195 पर ऑल आउट शानदार रहा। अब बल्लेबाजों को पहली पारी में अच्छी बढ़त हासिल करनी है।”
पूर्व टेस्ट विशेषज्ञ वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, “भारत के लिए बेहतरीन दिन। गेंदबाज एक बार फिर से शानदार थे, दोनों डेब्यू करने वाले भी लय में दिखे, रहाणे ने वास्तव में अच्छी कप्तानी की, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने एडिलेड में मिली हार को मुड़कर नहीं देखा।”
हरभजन सिंह ने लिखा है, “आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने दमदार गेंदबाजी की। अब हमारे बल्लेबाजों को बोर्ड पर 300 रन लगाने होंगे। शानदार टीम इंडिया।”
शेन वार्न ने भी एमसीजी की विकेट और कप्तान रहाणे की तारीफ की और लिखा, “आज एमसीजी में क्रिकेट का कितना अच्छा दिन है। लंबे समय तक एमसीजी में सर्वश्रेष्ठ विकेट तैयार करने के लिए ग्राउंड स्टाफ को बधाई। कृपया इस प्रकार की और अधिक पिचों को देखें! अजिंक्य रहाणे ने भारतीय गेंदबाजों से अच्छा कार्य कराया और बहुत अच्छा नेतृत्व किया! क्या भारत पूरे दिन बल्लेबाजी कर सकता है?”