नई दिल्ली। (UPSC Recruitment 2020) । संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission, UPSC) ने जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर (junior scientific officer), डायरेक्टर (director), असिस्टेंट प्रोफेसर (assistant professor) सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उन्हें आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 जनवरी, 2021 है।

जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बॉटनी या माइक्रोबॉयोलाजी में एमएससी की डिग्री होनी चाहिए। डायरेक्टर की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। असिस्टेंट क्लीनिकल इम्ब्रयोलॉजिस्ट की पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर ऑफ सर्जरी औरे बैचलर ऑफ मेडिसिन की डिग्री होनी चाहिए। डायलिसिस मेडिकल ऑफिसर की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यत प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए।

इंजीनियरिंग सर्विस मुख्य परीक्षा

यूपीएससी ने इंजीनियरिंग सर्विस मुख्य (ESE Main) परीक्षा के लिए डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) जारी कर दिया है। यूपीएससी ने यह फॉर्म अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स परीक्षा में सफलता पाई है, वे DAF फॉर्म के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 347 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग के ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। 

 

        
        
error: Content is protected !!