बरेली। सृजन वैलफेयर सोसायटी ने जरूरतमंदों को कंबल और गर्म कपड़े बांटे। सोसाइटी की अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना के अनुसार हर साल दिसंबर में इस तरह का कार्य किया जाता है ताकि गरीब लोग सर्दी से अपना बचाव कर सकें।

मीडिया प्रभारी एकता सक्सेना ने बताया कि कपड़ों और कंबल के साथ ही चाय-नाश्ता भी दिया गया। मजदूर-श्रमिकों और सब्जी-फल आदि के रेहड़ी लगाने वालों को इससे काफी राहत मिली। इस अवसर पर उपाध्यक्ष चित्रा जौहरी, दीक्षा सक्सेना, एकता सक्सेना, चित्रा जौहरी, रश्मि उपाध्याय, अंजुला नारंग, संगीता सक्सेना, दीपक शर्मा, फाउंडर राजीव सक्सेना, हरीश गंगवार, अश्वनी ओबराय क्षेत्रीय पार्षद सतीश चन्द्र मम्मा आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!