बरेली। नैनीताल हाईकोर्ट से नोटिस मिलने के बाद इज्जतनगर मंडल के डीआरएम ने शाहदाना के ईंट पजाया चौराहे के पास वर्षों से अतिक्रमणकारियों के कब्जे वाली रेलवे की जमीन को खाली कराना शुरू कर दिया है। रेल प्रशासन को डर है कि कहीं बरेली में भी हल्द्वानी की गफूर बस्ती जैसी कोई बड़ी अवैध बस्ती तैयार न हो जाए। इसलिए मंगलवार को ही अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हो गया है।

पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने पूरी सख्ती बरतते हुए जेसीबी की मदद से 40 साल पुराने कई कब्जों को हटा दिया। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि आज 11 पक्के और 13 कच्चे निर्माण जिनमें झोपड़ियां भी थीं, ढहा दिए गए।

मंगलवार को शूरू हुआ यह चार दिवसीय अभियान 8 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से चल रही डेयरियों और लकड़ी की टालों आदि को हटाया जाएगा।

गौरतलब है कि रेलवे अपनी इस जमीन पर कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना बना रहा है। इसके अलावा इज्जतनगर से श्यामगंज की तरफ जाने वाली निष्प्रयोज्य रेल लाइन को हटाकर वहां फोरलेन सड़क बनाना भी प्रस्तावित है।

error: Content is protected !!