सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार से सिडनी में शुरू होगा। मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया गया। टीम में उप कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है, जबकि तेज गेंदबाज नवदीप सैनी डेब्यू करेंगे। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम के सामने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 43 साल बाद टेस्ट में जीत हासिल करने की चुनौती है।

मौजूदा सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम ने मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात दी थी। इससे पहले टीम इंडिया को एडिलेड में हार का सामना करना पड़ा था, जहां उसे दूसरी पारी में 36 रनों पर आउट होने की शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी। यह टेस्ट मैचों के इतिहास में किसी भी टीम का न्यूनतम स्कोर है।

केएल राहुल के चोटिल होने की वजह से हनुमा विहारी की जगह प्लेइंग इलेवन में बरकरार रही। हालांकि वह पिछली तीन पारियों में 45 रन ही बना पाए हैं। विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत अंतिम एकादश में बने हुए हैं।

सिडनी टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी (डेब्यू)।

error: Content is protected !!