नई दिल्ली। बजाज ऑटो कंपनी (Bajaj Auto Company) ने नए साल के मौके पर अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी कई बाइक्स के दाम 400 से लेकर 2000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। इनमें कंपनी की पॉप्युलर बाइक्स Bajaj Pulsar, Bajaj Platina, Bajaj CT100, Bajaj Avenger और Bajaj Dominar शामिल हैं। पल्सर 125 और पल्सर 150 बजाज की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स हैं। बीते 4 महीनों के दौरान कंपनी ने अपनी बाइक्स की कीमतों में तीसरी बार वृद्धि की है।  

कंपनी ने इनपुट कॉस्ट बढ़ने का हवाला देते हुए अपनी बाइक रेंज की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है। Pulsar 125 Split Seat Drum CBS वेरियंट की कीमत 1,024 रुपये बढ़ा दी गई है, जिसके बाद इस बाइक की कीमत 74,298 रुपये हो गई है। Pulsar 125 Split Seat Disc CBS वेरियंट के दाम भी 1024 रुपये बढ़ाए गए हैं। इसकी कीमत अब 81,242 रुपये हो गई है। Bajaj Pulsar Neon के दाम 1,498 रुपये बढ़ाए गए हैं, जिसके बाद इस बाइक की कीमत 94,125 रुपये हो गई है। Pulsar 150 Single Disc के दाम 1,498 रुपये बढ़ाए गए हैं। अब इसकी कीमत 99,584 रुपये हो गई है। Bajaj Pulsar 150 Twin Disc ABS की कीमत 1,497 रुपये बढाई गई है और अब इसकी कीमत 1,03,482 रुपये हो गई है। Pulsar NS160 की कीमत में 1,497 रुपये का इजाफा किया गया है। अब इसकी कीमत 1,10,086 रुपये हो गई है। Pulsar 180F के दाम 1,497 रुपये बढ़े हैं और अब इसकी कीमत 1,14,515 रुपये हो गई है। Pulsar 220F के दाम 2,003 रुपये बढ़े हैं और इसकी कीमत 1,25,248 रुपये हो गई है। Pulsar NS200 के दाम में 2,003 रुपये की वृद्धि हुई है। इसकी कीमत 1,33,222 रुपये हो गई है।

 
error: Content is protected !!