बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली शहर की रामगंगा आवासीय योजना की सरकारी जमीन पर बने अवैध धर्मस्थल को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के दस्ते द्वारा गुरुवार को ढहा दिए जाने के विरोध में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर धरना दिया। अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की सूचना पर आसपास के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हो गए थे। सूचना पर समाजवादी पार्टी नेता भी मौके पर पहुंच गए ।
सपा महानगर उपाध्यक्ष हैदर अली ने लोगों से मुखातिब होते हुए प्रदेश सरकार को जनविरोधी करार दिया। हैदर अली और अन्य नेता वहीं धरने पर बैठ गए। सूचना पर एसडीएम सदर मौके पर पहुंचे। इस पर लोगों ने उन्हें कागज़ात दिखाए। इसके बाद प्रदर्शनकारी बरेली विकास प्राधिकरण कार्यालय में उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह से बात करने पहुंचे। हैदर अली के अनुसार, बातचीत में तय हुआ कि मामला जिला प्रशासन निपटाएगा और प्रशासन का निर्णय सभी को मानना होगा।
शिष्टमंडल में हकीम आहिद हुसैन, मुश्ताक, हसनैन, हैदर अली, नवी रजा खां, सलीम अब्बासी,मुस्ताक़ मंसूरी, मो हसनैन, फिरासत मंसूरी आदि थे।