फरीदपुर (बरेली)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर तहसील मुख्यालय में एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रमुख सचिव का नाम लेते हुए उनको अपशब्द कहे गए हैं।
इस ऑडियो में एक टेंडर को लेकर बातचीत चल रही है। कुछ लोग बातचीत कर रहे हैं जिनमें एक कहता है, “मेरे भाई नगर निगम में हैं। मैं आपका यह काम करा दूंगा।” इसी दौरान बातचीत में शामिल एक व्यक्ति प्रमुख सचिव का नाम लेते हुए उनके लिए अपशब्द कहता है। यह ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसको लेकर कुछ लोगों में खलबली मची हुई है। इस मामले में जब कुछ लोगों से बातचीत हुई तो उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया कि कि वे आडियो में जो बातचीत हो रही उसमें शामिल लोगों को आवाज से पहचान सकते हैं।