नई दिल्ली। कभी मारुति सुजुकी की मारुति 800 का भारत की सड़कों पर राज था। इसके बाद आल्टो छा गई और कंपनी ही नहीं बल्कि देश की सबसे ज्याद बिकने वाली कार का तमगा हासिल कर लिया। अब ऑल्टो को पीछे छोड़ते हुए मारुति की ही स्विफ्ट ने यह खिताब अपने नाम कर लिया है। पिछले 15 साल में स्विफ्ट दूसरी ऐसी कार है जिसने ऑल्टो की बिक्री के रिकॉर्ड को तोड़ा है। इससे पहले यह कारनामा स्विफ्ट के ही सेडान मॉडल डिजायर ने 2018 में किया था लेकिन डीजल मॉडल का विकल्प नहीं होने के चलते वर्ष 2020 में सबसे बड़ा झटका डिजायर की बिक्री को ही लगा है।

वर्ष 2020 में कोरोना वायरस महामारी के चलते टॉप-10 में शामिल लगभग सभी कारों की सालाना बिक्री में गिरावट आई, सिवाय किया मोटर्स की सेल्टोस के, क्योंकि इस कार को अगस्त 2019 में ही भारतीय बाजार में उतारा गया।

वर्ष 2020 के दौरान ऑल्टो की बिक्री 26 प्रतिशत गिरकर 1,54,076 इकाई रही, जबकि डिजायर और ब्रेजा की बिक्री में क्रमश: 37 और 34 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसकी तुलना में स्विफ्ट और मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो की बिक्री में 16.2 प्रतिशत की गिरावट रही।

इस वजह से टॉप-10 में शामिल कारों में स्विफ्ट पहले नंबर, ऑल्टो दूसरे नंबर और बलेनो तीसरे नंबर पर रही। ऑल्टो की बिक्री को बड़ा झटका एस-प्रेसो से प्रतिस्पर्धा के चलते भी मिला। 2020 में एस-प्रेसो की भी 67,690 इकाइयां बिकीं।

सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी

मारुति सुजुकी की प्रतिद्वंद्वी कंपनी हुंडई की क्रेटा वर्ष 2020 में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी कार रही। इसकी 97,000 इकाइयां बिकीं, जबकि टॉप-10 की सूची में यह सातवें नंबर पर रही। इसी तरह नई कंपनी Kia मोटर्स की सेल्टोस देश की आठवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। हालंकि क्रेटा के मुकाबले इसकी बिक्री मात्र 57 इकाई कम रही।

स्विफ्ट डिजायर के बाद हुंडई की एलीट आई20 कार की बिक्री को भी सबसे ज्यादा झटका लगा। मारुति के डीजल कारों की बिक्री नहीं करने के निर्णय का असर डिजायर के साथ-साथ ब्रेजा की बिक्री पर भी पड़ा है। बीते कुछ सालों में ब्रेजा ने डीजल कारों के बाजार में अपनी अहम छाप बनाई है। वह इस साल टॉप-10 की सूची में चार अंक गिरकर 10वें स्थान पर रही। 

error: Content is protected !!