नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया बेस्ड सैमसंग मोबाइल फोन कंपनी 14 जनवरी को Unpacked 2021 इवेंट में गैलेक्सी एस21 सीरीज लॉन्च करेगी। इस नई गैलेक्सी एस21 सीरीज के तहत Galaxy S21, Galaxy S21 Plus और Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। कंपनी ने गैलेक्सी एस21 डिवाइसेज के लिए प्री-ऑर्डर्स लेना शुरू कर दिए हैं। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी 3,849 रुपये की कीमत का कवर मुफ्त देगी।
सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा कंपनी की S-सीरीज के तहत लॉन्च होने वाला पहला फोन है जो S-Pen के साथ आएगा। अभी तक S-पेन सिर्फ Galaxy Note और Tab सीरीज के साथ ही आता रहा है।