बरेली। कर्मचारी कल्याण सेवा समिति बरेली कॉलेज के बैनर तले बरेली कॉलेज के अस्थाई कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन आज शुक्रवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। आज धरने को एनएसयूआई के फरहान अली ने साथियों के साथ समर्थन दिया।
इस अवसर पर फरहान अली ने कहा कि एनएसयूआई कर्मचारियों की जायज मांगों का समर्थन करती है। आपकी मांगें विद्यार्थियों के हित में हैं। समिति के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को हमारी मांगों को पूरा करवाना चाहिए।
इस अवसर पर समिति के सचिव हरीश मौर्य, मनीष मिश्रा, राजीव, राकेश कुलदीप,राजाराम,चन्द्रकेश, नानकचंद, दिनेश, बाबूराम, दयाशंकर, दोदराम, रामु, वंशगोपाल शर्मा, बली अहमद, सावित्री, देवबती, जयवीर आदि कर्मचारी मौजूद रहे।