नई दिल्ली। भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए सिक्यॉरिटी टिप्स जारी किए हैं। ग्राहकों को बताया गया है कि एटीएम कार्ड्स (ATM Cards) इस्तेमाल करने के दौरान उन्हें किन बातों को ध्यान रखना चाहिए।
दरअसल, ट्रांजैक्शन को सिक्योर करने के लिए बैंक कड़े कदम उठा रहा है लेकिन स्कैमर्स (साइबर ठग) ग्राहकों को फंसाने के लिए हर बार नए तरीके अपनाते हैं। एटीएम, डेबिट/क्रेडिट कार्ड क्लोनिंग और सिम स्वैप, कुछ ऐसे तरीके हैं जिनके जरिए वे लोगों को अपना निशाना बना लेते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
-ATM या POS मशीन पर एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते समय अपने हाथ से कीपैड को कवर कर लें
-अपना पिन/कार्ड डीटेल्स कभी किसी के साथ शेयर ना करें
-अपने कार्ड पर कभी PIN ना लिखें
-ऐसे टेक्स्ट मेसेज, ईमेल या कॉल का जवाब कभी ना दें जिनमें आपके -कार्ड की डीटेल या पिन मांगा गया हो
-अपने PIN के तौर पर कभी अपने बर्थडे, फोन, अकाउंट या कार के -नंबर्स का इस्तेमाल ना करें
-अपनी ट्रांजैक्शन रसीद को नष्ट कर दें या सुरक्षित अपने पास रखें
-एटीएम में अपना ट्रांजैक्शन शुरू करने से पहले देख लें कि आपके आसपास स्पाई कैमरे तो नहीं हैं
-एटीएम या POS मशीन इस्तेमाल करते समय कीपैड मैनिपुलेशन, हीट मैपिंग और शोल्डर सर्फिंग से सावधान रहें
-ट्रांजैक्शन अलर्ट के लिए साइन अप जरूर कर लें