प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कंधई थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह बड़ी वारदात हुई। बाइक सवार बदमाशों ने मंगरौरा बाजार में करीब 9 बजे कारोबारी के ड्राइवर से 15.90 लाख रुपयों से भरा बैग उस समय लूट लिया जब वह सीढ़ी चढ़ रहा था। पीछा करने पर बदमाशों ने कारोबारी पर फायर किया। सरे बाजार दिनदहाड़े हुई इस वारदात से हड़कंप मच गया। पुलस अधीक्षक समेत पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
मंगरौरा बाजार निवासी अमरजीत चौरसिया की राइस मिल के साथ ही गल्ले और शराब का भी बड़ा कारोबार है। बुधवार सुबह वह जिला मुख्यालय स्थित अपने आवास से मंगरौरा बाजार स्थित कार्यालय पहुंचे। वह कार से उतरकर लघुशंका के लिए चले गए जबकि ड्राइवर सूबेदार पटेल रुपयों से भरा बैग लेकर सड़क किनारे पहली मंजिल पर बने कार्यालय जाने लगा। वह तीन सीढ़ी ही चढ़ा था कि लाल और काली पल्सर से आए नकाबपोश बदमाशों ने तमंचा सटाकर रुपयों से भरा बैग लूट लिया। पट्टी की ओर भागे बदमाशों का अमरजीत ने कार से पीछा किया। करीब 300 मीटर आगे जाकर अमरजीत ने बदमाशों को ओवरटेक किया। वह कार से उतरे ही थे कि बदमाशों ने उन पर फायर झोंक दिया। हालांकि गोली उन्हें नहीं लगी लेकिन बचने के प्रयास में वह जमीन पर गिर पड़े। इधर बदमाश हवाई फायर कर पट्टी की ओर भाग निकले। अमरजीत ने बताया कि उनके बैग में 15.90 लाख रुपये थे।
वारदात की सूचना मिलने पर कंधई, पट्टी, कोहंडौर पुलिस के साथ ही एसपी शिवहरि मीना और एएसपी पूर्वी सुरेंद्र द्विवेदी भी पहुंच गए। एसपी ने अमरजीत और उनके ड्राइवर से 15 मिनट तक बंद कमरे में पूछताछ की। पुलिस ने बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों का फुटेज लिया है। एसपी ने बताया कि सीसीटीवी से बदमाशों को चिन्हित किया जा रहा है। संदिग्ध बदमाशों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।