नई दिल्ली। कारों की बढ़ती मांग के बावजूद भारत में स्कूटर और बाइक की लोकप्रियता बनी हुई है। कम दाम, किफातयी रखरखाव और संचालन के साथ ही भीड़-भाड़ वाले स्थानों और तंग गलियों में आवाजाही में आसानी की वजह से दोपहिया वाहनों की मांग लगातार बने रहने की उम्मीद है। इसी के मद्देनजर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां अपने लोकप्रिय मॉडलों के नए-नए वैरिएंट लांच कर रही हैं। इसी कड़ी में टीवीएस ने अपने लोकप्रिय स्कूटर Jupiter की लाइनअप में एक नया वैरिएंट जोड़ा है। इसे Sheet Metal variant नाम दिया गया है।
यह नया वैरिएंट कंपनी का नया बेस मॉडल है। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 63,497 रुपये तय की गई है। नया टीवीएस जुपिटर शीट मेटल व्हाइट वेरिएंट दो रंग विकल्पों में पेश किया गया है, जिसमें मेटालिक सिल्वर और मेटालिक टाइटेनियम ग्रे शामिल है।
इंजन स्पेक्स
इस स्कूटर के नए बेस वेरिएंट में कंपनी ने वर्तमान वाले 110सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है, जो 7500rpm पर 7.4hhp की पावर और 5500rpm पर 8.4nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इस इंजन को सीवीटी (CVT) गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। नए बेस वेरिएंट में दो राइडिंग मोड्स के साथ ब्रांड के इकोनॉमिटर (Econometer) का पेटेंट कराया गया है।
इसमें दो राइडिंग मोड़ इको और पावर दिए गए हैं। वहीं इस स्कूटर में स्टैंडर्ड तौर पर एलईडी हेडलैम्प, एलईडी टेललाइट्स, अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ओपन ग्लोव बॉक्स, बड़ा बूट स्पेस, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट (केवल जेडएक्स और क्लासिक वेरिएंट) पर शामिल हैं। नए एसएमडब्ल्यू वेरिएंट के अलावा टीवीएस जुपिटर पहले से ही चार अन्य ट्रिम स्तरों स्टैंडर्ड, जेडएक्स, जेडएक्स डिस्क और क्लासिक में उपलब्ध है। जिनकी कीमत में कंपनी ने हाल ही में 2,770 रुपये तक का इजाफा किया है। नए वैरिएंट सहित पूरे ज्यूपिटर रेंज को अब 63,497 रुपये से लेकर 72,472 रुपये तक हो गई है।
Tvs Pep Plus का नया मॉडल
टीवीएस ने अपनी स्कूटी पेप प्लस का एक नया संस्करण भी पेश किया है। जिसे Mudhal Kandhal’ Edition नाम दिया गया है। चेन्नई में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 56,085 रुपये तय की गई है। कंपनी ने यह स्कूटी करीब 25 साल पहले लॉन्च की थी। इसे बिना गियर शिफ्ट के अतिरिक्त सुविधा के साथ दैनिक आवागमन की जरूरतों को पूरा करने के लिए बेस्ट माना जाता है।