नई दिल्ली। खुलेआम हथियार लहराने वाले भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। चैंपियन उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के खानपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। कुछ दिन पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह दोनों हाथों से हथियार लहराते और अपशब्दों का प्रयोग करते नजर आ रहे थे।

वीडियो के वायरल होने के बाद उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट और उत्तराखंड मामलों के प्रभारी श्याम जाजू ने चैंपियन के आचरण पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कुंवर प्रणव सिंह जिन्हें बॉडी बिल्डिंग में चैंपियनशिप प्राप्त करने के कारण चैंपियन नाम से जाना जाता है, इस वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में थे। इस वीडियो में वह चार हथियारों के साथ, शराब पीते हुए गाने की धुन पर थिरकते तथा प्रदेश और देश के लिए अत्यंत आपत्तिजनक एवं अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते नजर आ रहे थे। चैंपियन का पिछले महीने भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक पत्रकार को धमकाते हुए दिखे थे।

चैंपियन के हथियार लहराने वाले वायरल वीडियो की जांच होने के साथ-साथ हरिद्वार पुलिस चैंपियन के पास मौजूद हथियारों की भी जांच कर रही है। पुलिस को अंदेशा है कि शराब के नशे में लहराए गए सभी हथियारों का लाइसेंस विधायक के पास नहीं होगा। अगर ऐसा होगा तो सबसे पहले आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। भाजपा आलाकमान भी चैंपियन की इस हरकत से काफी नाराज था। भाजपा ने हथियार लहराने के वीडियो के मामले में चैंपियन से 10 दिनों के अंदर जवाब मांगा था। नोटिस जारी कर पूछा गया था कि उन्हें पार्टी से निष्कासित क्यों न किया जा।

चैंपियन उन कांग्रेसी विधायकों में से थे जो 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ बगावत कर भाजपा में चले गए थे।

error: Content is protected !!