बरेली। भारतीय रेलवे जल्द ही कुछ और ट्रेनों का संचलन शुरू करने जा रहा है। इनमें बरेली से लखनऊ जाने वाले लोगों में अत्यंत लोकप्रिय त्रिवेणी एक्सप्रेस भी शामिल है। त्रिवेणी यानी 05074 टनकपुर-सिंगरौली त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 03 फरवरी, 2021 से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को एवं 05073 सिंगरौली-टनकपुर त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 04 फरवरी, 2021 से प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को चलेगी। 05076 टनकपुर-शक्तिनगर विशेष ट्रेन सप्ताह में चार दिन 02 फरवरी, 2021 से प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार तथा 05075 शक्तिनगर-टनकपुर विशेष ट्रेन सप्ताह में चार दिन 03 फरवरी, 2021 से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलायी जाएगी। गौरतलब ये सभी ट्रेन त्रिवेणी एक्सप्रेस के नाम से जानी जाती हैं।
ये चारों विशेष गाड़ियां अगली सूचना तक चलायी जाएंगी। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
05074 टनकपुर-सिंगरौली त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 03 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को टनकपुर से 08.25 बजे प्रस्थान कर खटीमा से 08.50 बजे, मझोला पकड़िया से 09.09 बजे, पीलीभीत से 09.48 बजे, इज्जतनगर से 10.43 बजे, बरेली सिटी से 11.10 बजे, बरेली (उत्तर रेलवे) से 11.25 बजे, शाहजहाँपुर से 12.33 बजे, हरदोई से 13.48 बजे, सण्डीला से 14.35 बजे, आलमनगर से 15.28 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 16.05 बजे, निगोहाँ से 16.53 बजे, बछरावाँ से 17.05 बजे, हरचन्दपुर से 17.21 बजे, रायबरेली से 18.00 बजे, लक्ष्मणपुर से 18.22 बजे, ऊँचाहार से 18.50 बजे, परिआवां कालंाकाकर रोड से 19.04 बजे, गढ़ी मानिकपुर से 19.28 बजे, कुण्डा हरनामगंज से 19.40 बजे, लाल गोपालगंज से 20.13 बजे, रामचैरा रोड से 20.35 बजे, फाफामऊ से 21.25 बजे, प्रयाग से 21.40 बजे, प्रयागराज जं. 22.20 बजे, नैनी से 22.42 बजे, मेजारोड से 23.16 बजे, दूसरे दिन विन्ध्याचल से 00.40 बजे, मिर्जापुर से 01.05 बजे, चुनार से 02.15 बजे, सक्तेसगढ़ से 02.46 बजे, लूसा से 03.20 बजे, सोनभद्र से 04.10 बजे, चुर्क से 04.22 बजे तथा चोपन से 06.00 बजे छूटकर सिंगरौली 07.55 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 05073 सिंगरौली-टनकपुर त्रैसाप्ताहिक विषेष गाड़ी 04 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को सिंगरौली से 16.15 बजे प्रस्थान कर चोपन से 18.30 बजे, चुर्क से 19.03 बजे, सोनभद्र से 19.17 बजे, लूसा से 20.06 बजे, सक्तेसगढ़ से 20.55 बजे, चुनार से 21.55 बजे, मिर्जापुर से 22.25 बजे, विन्ध्याचल से 22.38 बजे, दूसरे दिन मेजारोड से 00.21 बजे, नैनी से 01.35 बजे, प्रयागराज जं. से 02.50 बजे, प्रयाग से 03.09 बजे, फाफामऊ से 03.24 बजे, रामचैरा रोड से 03.47 बजे, लाल गोपालगंज से 03.55 बजे, कुण्डा हरनामगंज से 04.11 बजे, गढ़ी मानिकपुर से 04.24 बजे, परिआवां कालंाकाकर रोड से 04.33 बजे, ऊँचाहार से 04.46 बजे, लक्ष्मणपुर से 05.03 बजे, रायबरेली से 05.30 बजे, हरचन्दपुर से 05.49 बजे, बछरावाँ से 06.05 बजे, निगोहाँ से 06.23 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 08.10 बजे, आलमनगर से 08.29 बजे, सण्डीला से 09.03 बजे, हरदोई से 09.52 बजे, शाहजहाॅपुर से 11.03 बजे, बरेली (उत्तर रेलवे) 12.20 बजे, बरेली सिटी से 12.40 बजे, इज्जतनगर से 12.58 बजे, पीलीभीत से 13.55 बजे, मझोला पकड़िया से 14.25 बजे तथा खटीमा से 14.42 बजे छूटकर टनकपुर 15.25 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी की संरचना में एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।
05076 टनकपुर- शक्तिनगर विशेष गाड़ी सप्ताह में चार दिन 02 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक सप्ताह में चार दिन प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को टनकपुर से 08.25 बजे प्रस्थान कर खटीमा से 08.50 बजे, मझोला पकड़िया से 09.09 बजे, पीलीभीत से 09.48 बजे, इज्जतनगर से 10.43 बजे, बरेली सिटी से 11.10 बजे, बरेली (उत्तर रेलवे) से 11.25 बजे, शाहजहाँपुर से 12.33 बजे, हरदोई से 13.48 बजे, सण्डीला से 14.35 बजे, आलमनगर से 15.28 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 16.05 बजे, निगोहाँ से 16.53 बजे, बछरावाँ से 17.05 बजे, हरचन्दपुर से 17.21 बजे, रायबरेली से 18.00 बजे, लक्ष्मणपुर से 18.22 बजे, ऊँचाहार से 18.50 बजे, परिआवां कालंाकाकर रोड से 19.04 बजे, गढ़ी मानिकपुर से 19.28 बजे, कुण्डा हरनामगंज से 19.40 बजे, लाल गोपालगंज से 20.13 बजे, रामचैरा रोड से 20.35 बजे, फाफामऊ से 21.25 बजे, प्रयाग से 21.42 बजे, प्रयागराज जं. 22.20 बजे, नैनी से 22.42 बजे, मेजारोड से 23.16 बजे, दूसरे दिन विन्ध्याचल से 00.40 बजे, मिर्जापुर से 01.05 बजे, चुनार से 02.15 बजे, सक्तेसगढ़ से 02.46 बजे, लूसा से 03.20 बजे, सोनभद्र से 04.10 बजे, चुर्क से 04.22 बजे, चोपन से 06.00 बजे तथा अनपरा से 07.20 बजे छूटकर शक्तिनगर 8.20 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 05075 शक्तिनगर-टनकपुर विषेष गाड़ी सप्ताह में चार दिन 03 फरवरी, 2021 से अगली सूचना तक सप्ताह में चार दिन प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को शक्तिनगर से 15.45 बजे प्रस्थान कर अनपरा से 16.14 बजे, चोपन से 18.30 बजे, चुर्क से 19.03 बजे, सोनभद्र से 19.17 बजे, लूसा से 20.06 बजे, सक्तेसगढ़ से 20.55 बजे, चुनार से 21.55 बजे, मिर्जापुर से 22.25 बजे, विन्ध्याचल से 22.38 बजे, दूसरे दिन मेजारोड से 00.21 बजे, नैनी से 01.35 बजे, प्रयागराज जं. से 02.50 बजे, प्रयाग से 03.09 बजे, फाफामऊ से 03.24 बजे, रामचैरा रोड से 03.47 बजे, लाल गोपालगंज से 03.55 बजे, कुण्डा हरनामगंज से 04.11 बजे, गढ़ी मानिकपुर से 04.24 बजे, परिआवां कालंाकाकर रोड से 04.33 बजे, ऊँचाहार से 04.46 बजे, लक्ष्मणपुर से 05.03 बजे, रायबरेली से 05.30 बजे, हरचन्दपुर से 05.49 बजे, बछरावाँ से 06.05 बजे, निगोहाँ से 06.23 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 08.10 बजे, आलमनगर से 08.29 बजे, सण्डीला से 09.03 बजे, हरदोई से 09.52 बजे, शाहजहाँपुर से 11.03 बजे, बरेली (उत्तर रेलवे) 12.20 बजे, बरेली सिटी से 12.40 बजे, इज्जतनगर से 12.58 बजे, पीलीभीत से 13.55 बजे, मझोला पकड़िया से 14.25 बजे तथा खटीमा से 14.42 बजे छूटकर टनकपुर 15.25 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी की संरचना में एसएलआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 17 कोच लगाए जाएंगे।