लखनऊ। कड़ाके की ठंड और कोहरे की वजह से कंपकंपाते उत्तर प्रदेश को फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने बुधवार को दोपहर बाद अलर्ट जारी किया कि बरेली समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले 72 घंटे तक“कोल्ड डे” के हालात बने रहेंगे।

मौसम विभाग ने बुधवार को चेतावनी जारी की है कि बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, बहराइच, श्रावस्ती, हरदोई, गोंडा, बस्ती, संत कबीरनगर, गोरखपुर, कानपुर और आसपास के क्षेत्र में अगले तीन दिन तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने आज प्रातः ही 13 से 16 जनवरी के बीच उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था।

 
error: Content is protected !!