नई दिल्ली। (JNV Class 9 entrance exam 2021) नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा 2021 की तारीख में बदलाव किया है। यह परीक्षा अब 13 फरवरी की बजाय 24 फरवरी को आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा संबंधित जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय या फिर एनवीएस द्वारा आवंटित किसी अन्य केंद्र में आयोजित की जाएगी।

यह परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी माध्यम में आयोजित की जाती है। इसमें गणित, सामान्य विज्ञान, अंग्रेजी और हिंदी के विषयों के प्रश्न पूछे जाते हैं और पेपर 100 अंक का होता है। परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होती है। यह परीक्षा पेन और पेपर मोड में ऑफलाइन आयोजित किया जाती है।

परीक्षा की तिथि में परिवर्तन के संबंध में परीक्षा प्राधिकरण ने आवेदन पोर्टल पर एक अधिसूचना प्रकाशित की है। इसके मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए जेएनवी में कक्षा IX में प्रवेश के लिए प्रवेश चयन परीक्षा 24.02.2021 को आयोजित की जाएगी। हालांकि, प्रवेश परीक्षा की तारीखों को संशोधित करने के पीछे किसी कारण को नहीं बताया गया है।  यह उम्मीद जताई जा रही है कि कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र फरवरी 2021 में जारी किया जाएंगे। एडमिट कार्ड लॉगिन विंडो के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालना होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स कार्ड को डाउलोड कर पाएंगे। छात्र-छात्राएं एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट अपने पास जरूर रखेx क्योंकि इसे दिखाने पर ही परीक्ष कक्ष में बैठने की अनुमति मिलेगी।

error: Content is protected !!