बरेली। पूरे देश के साथ ही बरेली में 15 नवंबर, 2021 को कोविड वैक्सीनेशन का पहला चरण शुरू होगा। दुनिया के इस सबसे बड़े वैक्सनेशन कार्यक्रम का राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुभारंभ करेंगे। बरेली और मुरादाबाद में 1.42 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। बरेली और मुरादाबाद मंडलों में पहले चरण के लिए कोरोना वैक्सीन बुधवार रात बरेली पहुंच गईं।

बरेली में चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अपर निदेशक के कार्यालय परिसर में बने स्टेट वैक्सीन स्टोर में कोल्ड चेन के साथ ये वैक्सीन रखवाई गईं। वैक्सीन की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों के साथ ही चार अग्निशमन यंत्र भी डब्ल्यूआइसी यानी वाक-इन कूलर के अंदर और बाहर हैं। इसके अलावा निगरानी के लिए कैंपस में एक सीसीटीवी कैमरा व अंदर कॉरिडोर में दो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। कैंपस की सुरक्षा के लिए अंदर और बाहर पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

केंद्रीय और राज्य स्तर के स्वास्थ्यकर्मियों के लिए कोरोना वैक्सीन तीन अलग-अलग कैटेगरी में भेजी गई है। ये हैं- केंद्रीय स्वास्थ्यकर्मी, राज्य स्तर के स्वास्थ्यकर्मी और आम्र्ड फोर्स मेडिकल सर्विसेज। बरेली में 380, शाहजहांपुर, पीलीभीत और रामपुर में 10-10 केंद्रीय स्वास्थ्यकर्मी हैं। बरेली में आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विसेज के लिए 1310 और शाहजहांपुर के लिए 30 वैक्सीन हैं।

कोविशील्ड की एक बॉयल में कुल 10 डोज हैं। एक बॉयल से 9 लोगों वैक्सीनेशन हो सकेगा, यानी डोज नौ बार इंजेक्शन रीफिल करने में खपेगी। कोविशील्ड वैक्सीन दांयी बाजू के ऊपरी हिस्से पर इंटर मस्क्युलर यानी मांसपेशी में लगाई जाएगी। टीका लगाने के लिए विशेष ऑटो डिजेबल (एडी) सीरिंज का इस्तेमाल किया जाएगा। एक टीका लगाने के बाद यह सीरिंज खुद लॉक हो जाएगी।

error: Content is protected !!