नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ 16 जनवरी, 2021 से देशभर में टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है। कोरोना की मार से छटपटा रहे देश में लोग इससे राहत महसूस कर रहे हैं, वहीं कुछ राजनीतिक दल और संगठन कोरोना वैक्सीन के खिलाफ दुष्प्रचार में जुटे हैं। कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रहे दुष्प्रचार के खिलाफ देश के 49 डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने एक खुला पत्र ( Open letter) लिखा है।
कोरोना वैक्सीन को लेकर लिखे गए इस पत्र में हस्ताक्षर करने वालों में शामिल लोगों में एम्स दिल्ली के पूर्व डायरेक्टर डॉ टीडी डोगरा समेत सभी देश की जानी-मानी हस्ती हैं। इन लोगों ने कहा है वैक्सीन के खिलाफ बयानबाजी से भारतीय वैज्ञानिक समुदाय की साख पर असर पड़ता है।
पत्र में कहा गया है कि भारत कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति के मामले में ग्लोबल लीडर के तौर पर उभरा ह।. भारत में बनी वैक्सीन 188 देशों में निर्यात की जाती हैष फिर भी कुछ लोग वैक्सीन को लेकर मीडिया में बयान देकर वैज्ञानिकों को बदनाम कर रहे हैं और राजनीति से प्रेरित बयान दे रहे हैं। इन डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने देश के लोगों से भी अपील की है और कहा है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रहे राजनीतिकरण के चक्कर में ना आएं और डॉक्टरों, वैज्ञानिकों व मेडिकल प्रोफेशनल समुदाय को कलंकित करने की कोशिशों में ना पड़ें।
16 जनवरी को शुरू होगा देशव्यापी टीकाकरण अभियान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे। पीएमओ ने जारी बयान में बताया है, “पीएम नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे। यह विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान होगा।”
इन 2 वैक्सीन को मिली है मंजूरी
ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड (Covishield) और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दी है।