Dal Lake of Kashmir frozen in winter

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर), BL ब्यूरो। जम्मू-कश्मीर की प्रसिद्ध डल झील इस साल सर्दी के चलते जम गयी है। गुरुवार को यहां का तापमान -8.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। इससे डलझील पूरी तरह जम गयी। यहां जमी हुई झील की सतह पर युवाओं ने क्रिकेट खेलकर आनन्द लिया। बताते हैं कि इस साल की सर्दी में कश्मीर घाटी के तापमान ने 25 वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया है। श्रीनगर से बरेली लाइव के लिए मंजूर पख्तून की रिपोर्ट।

By vandna

error: Content is protected !!