नई दिल्ली। डिजिटल लेनदेन ने हमारी जिंदगी को काफी आसान बना दिया है। भारत सरकार भी ऑनलाइन बैंकिंग को बढ़ावा दे रही है। लेकिन, नकद लेनदेन के दौर के पॉकेटमारों की तरह यहां भी साइबर चोर सक्रिय हो गए हैं जो पलक झपकते ही आपके खाते से रुपये उड़ा लेते हैं। सबसे खतरनाक बात यह है कि ये साइबर सेंधमार शिकार करने का अपना तरीका लगातार बदलते रहते हैं। आजकल ये लोग मैसेज भेजकर रुपये उड़ा रहे हैं। इनकी करतूत सामने आने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अलर्ट जारी कर ऐसे बैंकिंग फ्रॉड्स के प्रति आगाह किया है।
केंद्र सरकार के ट्विटर हैंडल “साइबर दोस्त” के जरिए लोगों को साइबर फ्रॉड के इस नए तरीके से सचेत किया गया है। मंत्रालय ने लोगों को सचेत करते हुए कहा है कि मैसेज में आने वाले किसी भी लिंक को क्लिक न करें।
यूजर्स के पास आ रहा है यह मैसेज
आजकल यूजर्स को एक मैसेज भेजा जा रहा है जिसमें लिखा है कि आपके बैंक अकाउंट में नॉमिनी को जोड़ा गया है। आप 30 मिनट में नॉमिनी के खाते में पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे। अगर आपने ऐसा नहीं किया है तो इस लिंक पर क्लिक कर आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
इस लिंक पर क्लिक कर हैकर्स आपकी सभी जानकारी चुरा सकते हैं। ऐसे में कभी भी ऐसे किसी लिंक पर क्लिक न करें क्योंकि कई बार लोग बिना सोचे-समझे लिंक पर क्लिक कर देते हैं और हैकर्स उनकी जानकारी हासिल कर लेते हैं। गृह मंत्रालय ने की तरफ से “साइबर दोस्त” के जरिए जो ट्वीट किया गया है उसमें इस मैसेज का प्रारूप दिखाया गया है। अगर आपको भी ऐसा कोई मैसेज प्रप्त होता है तो इसकी शिकायत तुरंत साइबर क्राइम पुलिस में करें। साथ ही मैसेज में दिए गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।
साइबर अपराधियों से इस तरह बचें
हैकर्स यूजर्स को कई तरह के मैसेज भेजते हैं। इनमें यूजर्स को वॉर्निंग देकर या किसी तरह का खतरा बताकर गुमराह करने की कोशिश करते हैं। इन मैसेजेज में लिंक भी दिया होता है जिस पर अगर आप गलती से भी क्लिक करते हैं तो आपकी जानकारी हैकर्स तक पहुंच जाती है। ऐसे में हमेशा यह ध्यान रखें कि जल्दबाजी में कभी भी किसी तरह के लिंक पर क्लिक न करें।
आपको हमेशा इस बात पर गौर करना चाहिए कि आपको मैसेज कहां से भेजा गया है। लिंक सुरक्षित है या नहीं यह जानना बेहद आवश्यक है। अगर आपको लिंक में कोई भी दिक्कत लगती है तो आप इसकी शिकायत साइबर क्राइम पुलिस से कर सकते हैं।