आंवला (बरेली)। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में भरतजी इंटर कॉलेज में शनिवार को खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया गया। इसमें स्वयंसेवक बंधुओं के साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्रा भी शामिल हुए। इससे पूर्व भोजन मंत्र का पाठ हुआ।
इस अवसर पर नगर कार्यवाह आशुतोष अग्रवाल अंकुर ने कहा कि संघ समाज में समरसता के लिए कार्य करता है। खिचड़ी समरसता का प्रतीक है। जिस पकार दाल और चावल मिलकर खिचड़ी बनती है, उसी प्रकार हमें भी समाज के प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर चलना है।
यहां पर जिला कार्यवाह प्रह्लाद, व्यवस्था प्रमुख पवन, पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना, डॉ विशाल सक्सेना,रामवीर प्रजापति, उषा सतीजा, लोकेन्द्र उपाध्याय, मीना मौर्य आदि मौजूद रहे।