बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में रिछा-जहानाबाद मार्ग पर शुक्रवार की रात को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में मुरादाबाद की एक मस्जिद के इमाम समेत दो लोगों की मौत हो गई।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि यह हादसा रात करीब नौ बजे हुआ। मृतकों की पहचान आसिफ खान (28) और जावेद (20) के तौर पर हुई है। सजवाण ने बताया कि जावेद अपने साथी इकबाल के साथ मोटरसाइकिल से चचेरे भाई आसिफ को रेलवे स्टेशन से लेकर घर जा रहा था। इसी दौरान उसकी मोटरसाइकिल की टक्कर एक अन्य बाइक से हो गई। दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार लोग सड़क पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहा एक ट्रक आसिफ और जावेद को कुचलते हुए चला गया। इकबाल और दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार शाकिर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

error: Content is protected !!