फरीदपुर (बरेली)। तहसील बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं का धैर्य आखिरकार जवाब दे गया। उऩ्होंने एल्डर कमेटी के सदस्य और संरक्षक नन्हे बाबू को ज्ञापन देकर चुनाव की मांग की। संरक्षक नन्हे बाबू ने इस ज्ञापन पर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव को सोमवार, 18 जनवरी तक बैठक बुलाने के निर्देश दिए जिससे वार्षिक चुनाव की रणनीति तय की जा सके।

 तहसील बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अमित तोमर ने शुक्रवार को संरक्षक नन्हे बाबू से मिलकर चुनाव संबंधी गतिविधियों में हस्तक्षेप करने की मांग की थी। इसको लेकर शनिवार को पूर्व चुनाव अधिकारी अशोक पांडे, पंकज कुमार शर्मा, गौरव सक्सेना, शशिकांत, पीके सिंह, ओपी सिंह आदि ने एल्डर कमेटी के सदस्य और संरक्षक नन्हे बाबू एडवोकेट को ज्ञापन देकर चुनाव कराने की मांग की। संरक्षक नन्हे बाबू ने तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव को चुनाव संबंधी बैठक बुलाने के आदेश दिए हैं।

तहसील बार एसोसिएशन के महासचिव धीरेंद्र भदोरिया ने बताया कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के दिशा निर्देश मिलते ही जनवरी के बाद फरवरी के पहले सप्ताह में बैठक बुलाई जाएगी जिसकी तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि चुनाव संबंधी बैठक बुलाने का तब तक कोई महत्व नहीं है जब तक कि चुनाव संबंधी दिशा निर्देश बार काउंसिल से प्राप्त नहीं हो जाते।

 

 

error: Content is protected !!