बरेली। दुनिया की सबसे बड़ी किसानों की सहकारी संस्था इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) द्वारा शनिवार को यहां प्रधान डाकघर के पास एक कार्यक्रम में करीब 600 बुजुर्ग महिलाओं, विधवा महिलाओँ एवं बेसहारा महिलाओं को कंबल बांटे गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इफको आंवला इकाई के कार्यकारी निदेशक आईसी झा थे। विशिष्ट अतिथि बरेली के महापौर डॉ उमेश गौतम ने कंबल वितरित करते हुए कहा कि जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण एक सराहनीय पहल है। इस अवसर पर महापौर ने अधिकारी संघ के अनुरोध को स्वीकार करते हुए जल्द ही इफको को बरेली बसें खड़ी करने के लिए स्थाई जगह देने का आश्वासन दिया।
इफको अधिकारी संघ के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम के लिए कार्यकारी निदेशक आईसी झा ने अध्यक्ष शिशिर यादव, महामंत्री राम सिंह, एंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष सुदामा यादव और महामंत्री जितेंद्र कुमार को बधाई दी। कार्यक्रम में कारखाना प्रबंधक एके शुक्ला सहित इफको के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।