बरेली। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए धनराशि एकत्र करने हेतु निधि समर्पण अभियान शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। जिन बस्तियों में रामदूत शुक्रवार को नहीं पहुंच पाए थे, कोशिश रही कि शनिवार को वहां यथासंभव पहुंचा जाए। इसके लिए पूरे बरेली महानगर में स्थानों को चिन्हित किया गया था।
रामदूत सुबह से ही श्रीराम के नाम का उद्घोष करते हुए घऱ-घऱ पहुंचे और निधि एकत्र की। कई जगह भक्तों ने फोन कर स्वयं पूछा कि रामदूत हमरे घर कब आएंगे। करगैना, सीबीगंज, करमपुर चौधरी, पस्तौर जैसे क्षेत्रों से इस संबंध में कई फोन किए गए। अभियान प्रमुख अनुराग अग्रवाल ने बताया कि रविवार को प्रातः से ही वृहद निधि समर्पण अभियान चलेगा।
इस अभियान में अभियान प्रचार प्रमुख आलोक प्रकाश, सह अभियान प्रमुख आशु अग्रवाल, निधि प्रमुख विवेक अग्रवाल, सह निधि प्रमुख नीरू भारद्वाज आदि ने अलग-अलग स्थानों में संपर्क किया। महानगर प्रचारक विक्रांत ने बताया कि लगातार निधियां आ रही हैं।