नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमत तथा पर्यावरण को लेकर बढ़ती जागरूकता के चलते दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है। साथ ही भारत समेत कई देशों की सरकारें भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही हैं। यही कारण है कि इलेक्ट्रिक कारों की मांग में भी इजाफा हुआ है। ऑटोमोबाइल के मामले में वर्ष 2020 को “कारों का साल” कहा जा सकता है।
फरवरी 2020 में आओजित ऑटो एक्सपो 2020 में लगभग सभी कार कंपनियों ने या तो अपनी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया या फिर कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कारों को पेश किया। इसके बाद भारत में ऐसी कारों के प्रति जागरूकता बढ़ी और कई इलेक्ट्रिक कारों को भारतीय ग्राहकों ने हाथोंहाथ लिया, हालांकि दाम काफी ज्याद होना अब भी समस्या है।
वर्ष 2020 की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री और मार्केट शेयर
TATA Nexon EV
–साल 2020 में कितनी बिक्री हुई- 2,529 यूनिट्स
-साल 2020 में कुल मार्केट शेयर 63.2 प्रतिशत रहा
MG eZS
-साल 2020 में कितनी बिक्री हुई- 1,142 यूनिट्स
-साल 2020 में करीब 30 प्रतिशत मार्केट शेयर रहा
Hyundai Kona
-साल 2020 में कितनी बिक्री हुई- 223 यूनिट्स
-साल 2020 में 5.6 प्रतिशत मार्केट शेयर रहा
TATA Tigor
-साल 2020 में कितनी बिक्री हुई- 100 यूनिट्स
-साल 2020 में 2.5 प्रतिशत मार्केट शेयर रहा
Mahindra e-Verito
-साल 2020 में कितनी बिक्री हुई- 9 यूनिट्स
-साल 2020 में 0.2 प्रतिशत मार्केट शेयर रहा